Fire-Boltt Emerald premium smartwatch: देशी वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt ने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच को Fire-Boltt Emerald नाम से लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है. इसमें आपको डायमंड कट ग्लास डायल खास जेम फ्रेम और रोटेटिंग क्राउन देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा ढेरों हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है. हम यहां आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और इसकी कीमत बताने जा रहें है. तो चलिए शुरू करते है.
Fire-Boltt Emerald स्मार्टवॉच की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को प्रीमियम डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है. कंपनी द्वारा इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टवॉच आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है. इस कीमत में आपको इस वॉच में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल रहें है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्सन ग्रीन, ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया है. इस वॉच के बॉक्स में अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप भी मिलता है.
Fire-Boltt Emerald स्मार्टवॉच के फीचर्स
Fire-Boltt Emerald स्मार्टवॉच में आपको 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.09 inch का HD डिस्प्ले दिया जा रहा है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आपको सीधे वॉच स्क्रीन से ही कॉल्स डायल या रिसीव करने का ऑप्सन मिल रहा है. इसमें आपको रिमोट कैमरा कंट्रोल्स, वेदर और अलार्म सपोर्ट देखने को मिलता है. इस स्मार्टवॉच में आपको स्मार्ट हेल्थ सेंसर्स मिल रहें है, जिनमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन ( SpO2) मॉनीटरिंग, हार्ट- रेट मॉनीटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर शामिल है. इस स्मार्टवॉच में मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड्स ट्रैकिंग का विकल्प दिया गया है और कस्टमाइजेशन के लिए इसमें ढेरों वॉच फेसेज भी मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इस वॉच के फुल चार्ज होने पर पांच दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है. यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है.