Duleep Trophy: मुझे खत्म समझने की भूल न करें, शतक के बाद इस खिलाड़ी का बीसीसीआई को सख्त संदेश

Duleep Trophy: मुझे खत्म समझने की भूल न करें, शतक के बाद इस खिलाड़ी का बीसीसीआई को सख्त संदेश

Duleep Trophy:  भारतीय घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरु हो चुका है. दूसरे राउंड में इंडिया ए और डी आमने सामने हैं वहीं दूसरे मैच में इंडिया बी और इंडिया सी आमने सामने हैं. दूसरे राउंड के मैच में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे है. वहीं संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.  किशन इंडिया सी की तरफ से खेल रहे हैं जबकि संजू सैमसन इंडिया डी की तरफ से खेल रहे हैं. सैमसन बतौर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे ये तो समय बताएगा लेकिन किशन ने शतक जड़ते हुए  बीसीसीआई को अपने फॉर्म और दमदार मौजूदगी का एहसास करा दिया है.

जड़ा तूफानी शतक

ईशान किशन इंडिया सी की तरफ से जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो टीम 97 पर 2 विकेट खो चुकी थी. चौथे नंबर पर उतरे किशन ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 111 रन बनाए. उन्हीं की पारी के दम इंडिया सी ने पहले दिन की खेल की समाप्ती पर 5 विकेट पर 357 रन बनाए. किशन के अलावा बाबा इंद्रजीत ने 78 रन की पारी खेली.

बीसीसीआई को दिया करारा जवाब 

बीसीसीआई ने साल की शुरुआत न सिर्फ ईशान किशन को टीम से ड्रॉप किया था बल्कि सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था.  अब इस स्थिति ऐसी है कि बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हो रही है लेकिन किशन पर कोई बात भी नहीं होती. लेकिन बुची बाबू टूर्नामेंट में बाद दिलीप ट्रॉफी में भी शतक लगाकर उन्होंने अपनी क्षमता साबित कर दी है साथ ही बोर्ड को ये संदेश भी दे दिया है कि उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं है. किशन के शतक ने पंत, सैमसन और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा दी है.

Read Also:बॉग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिली जगह, अब सौरव गांगुली ने बताई वजह