अगर रन नहीं बनाएंगे तो KL Rahul का करियर खतरे में, पूर्व ओपनर का बयान

अगर रन नहीं बनाएंगे तो KL Rahul का करियर खतरे में, पूर्व ओपनर का बयान

KL Rahul: एक दौर था जब केएल राहुल को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा और भविष्यमंद बल्लेबाज माना जाता था. वे भविष्य के कप्तान माने जाते थे और कई मौकों पर उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी भी गई है. लेकिन पिछले 2 साल में बारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल गया है.  सबसे बड़ा बदलाव ये है कि केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह अब सुरक्षित नहीं रह गई है. कम से कम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का ऐसा मानना है.

राहुल की जगह सुरक्षित नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा दौर के मशहूर क्रिकेट समीक्षक और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि लंबे करियर के बावजूद अब टीम इंडिया में केएल राहुल का भविष्य, खासकर टेस्ट क्रिकेट में सुरक्षित नहीं है. आकाश ने कहा कि राहुल 50 टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन अब अगर वे बांग्लादेश सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टेस्ट में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवाओं के आने के बाद राहुल के लिए मुश्किल खड़ी हुई है और उन पर प्रदर्शन का दबाव बढ़ गया है.

उन्हें अब विराट और रोहित के साए बाहर निकलते हुए खुद की जगह मजबूत करनी होगी. हालांकि आकाश ने ये भी कहा कि, साउथ अफ्रीका में शतक और इंग्लैंड सीरीज में 86 रन की पारी खेलने के बावजूद राहुल को प्रशंसा न मिलना काफी सोचनिय है. बता दें कि राहुल को टी 20 टीम से ड्रॉप किया जा चुका है. इसलिए अब अगर उनके प्रदर्शन में गिरावट आती है तो वे टेस्ट और वनडे में भी अपनी जगह खो सकते हैं.

करियर पर नजर 

केएल राहुल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. 32 साल के केएल राहुल भारत के लिए 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी 20 खेल चुके हैं. टेस्ट में 8 शतक लगाते हुए 2863, वनडे में 7 शतक लगाते हुए 2851 और टी 20 में 2 शतक लगाते हुए वे 2265 रन बना चुके हैं.

Read Also:- Duleep Trophy: मुझे खत्म समझने की भूल न करें, शतक के बाद इस खिलाड़ी का बीसीसीआई को सख्त संदेश