Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसी की धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर आ रही है. इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है. लंबे समय बाद टेस्ट खेलने जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी फैंस की नजरें टिकी हैं. आईए जानते हैं कि विराट का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कैसा रिकॉर्ड रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड
विराट ने अपने करियर में बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं. 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 54.62 की औसत से उन्होंने 437 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक लगाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी है. उनका सर्वाधिक स्कोर 204 है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि अगले 2 टेस्ट में कोहली बांग्लादेश पर भारी पड़ सकते हैं.
58 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 591 पारियों में 26, 942 रन बना चुके हैं. अगर वे पहले टेस्ट में सिर्फ 58 रन और बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 27,000 रन पूरे हो जाएंगे और 600 से काम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे. सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बना चुके हैं.
कोहली के करियर पर नजर
टी 20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके विराट ने अबतक विराट ने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 29 शतक लगाते हुए 8848, 295 वनडे की 283 पारियों में 50 शतक लगाते हुए 13906 और 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188 रन बनाए हैं.
Read also:- अगर रन नहीं बनाएंगे तो KL Rahul का करियर खतरे में, पूर्व ओपनर का बयान