भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 19 सितंबर से हो गया है. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 21 साल के बाद चेन्नई में ऐसा हुआ कि किसी टीम ने टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनी.
लिटन दास से भिड़े पंत
वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई. पंत ने मैदान पर आते ही आक्रमक बल्लेबाजी दिखाई और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने 62 रनों की साझेदारी की. इस दौरान पंत बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास से भिड़ बैठे. पंत जब बल्लेबाजी करने आए, तो कुछ देर बाद ही उन्हें ओवर थ्रो के दौरान गेंद लग गई. इसके बाद उन्होंने लिटन दास से बात की. उन्होंने लिटन दास से कहा, “उसको भी देखो, मेरे को क्यों मार रहा है?
Argument between liton das & rishabh pant.
Rishabh : “usko feko na bhai mujhe kyu mar rhe ho” pic.twitter.com/cozpFJmnX3
— PantMP4. (@indianspirit070) September 19, 2024
पंत की बातें सुनकर लिटन दास ने अपनी टीम के खिलाड़ी का बचाव किया और अपने विकेटकीपिंग मार्क पर चले गए. पंत भी हंसने लगे और स्टांस लेने लगे. फिलहाल, अब दोनों ही खिलाड़ियों की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को मिली जगह
इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 का एलान किया, जिसमें उन्होंने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को जगह दी. इनमें आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को बतौर बॉलर प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
भारत ने गंवाए जल्दी विकेट
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के रूप में तीन विकेट 88 के स्कोर पर गंवाए. दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही. हसन महमूद ने ऋषभ पंत के रूप में अपना चौथा शिकार किया. पंत 39 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने चौथे विकेट के लिए जायसवाल के साथ अर्धशतकीय साझदेारी की.
🚨 Here’s our Playing XI 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0WoiP87k7p
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
बता दें कि भारत ने टेस्ट में अपना आखिरी मैच मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस सीरीज में भारत को 4-1 से जीत मिली थी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भारत फिलहाल टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है.