‘चलते-चलते’ और ‘बागबान’, अग्निपथ, आंखें जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले फेमस सिंगर आदेश श्रीवास्तव का साल 2015 में कैंसर से निधन हो गया था. आज भी उनके गानें हमारे दिलों पर राज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आदेश श्रीवास्तव जब कैंसर की जंग लड़ रहे थे, तब बहुत ही कम लोग थे, जो उस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हुए थे. सिंगर के निधन से एक दिन पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अस्पताल में उनसे मिलने गए थे, जिसका खुलासा हाल ही में दिवंगत सिंगर की पत्नी विजयता पंडित ने किया.
मेरे बेटे का ख्याल रखना
विजयता ने बताया कि शाहरुख ने उनके दिवंगत पति से ये वादा किया था कि वह उनके बेटे का ध्यान रखेंगे. दरअसल, हाल ही में विजयता ने लहरे रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया, “जब आदेश अस्पताल में थे, शाहरुख हमसे मिलने आते थे. जब आदेश मृत्युशैया पर थे, निधन से एक दिन पहले, उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया. वह कुछ नहीं कह सके लेकिन वे कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम (शाहरुख खान) उसका ख्याल रखना.”
शाहरुख ने जो नंबर दिया था वो नहीं कर रहा काम
विजयता ने खुलासा किया कि आदेश के निधन के बाद शाहरुख ने कभी कॉन्टेक्ट नहीं रखा. उन्होंने जो नंबर उसे दिया था वह काम नहीं कर रहा था. विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख को आदेश के परिवार की मदद करनी चाहिए क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है.
विजयता ने शाहरुख से की ये मांग
उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे अवितेश को अपनी रेड चिलीज फिल्म में लॉन्च कर सकते हैं. विजयता ने कहा, “जो नंबर हमें दिया गया था वह काम नहीं कर रहा है. मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं. वह आदेश श्रीवास्तव के अच्छे दोस्त थे. यह समय है शाहरुख! हमें आपकी जरूरत है, आइए और मेरे बेटे की मदद करें. उसे थोड़ा पुश की जरूरत है.वह अवितेश के साथ रेड चिलीज़ के तहत एक फिल्म बना सकते हैं, वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं.”