ऐसा कई बार देखा गया जब टीम के सलामी बल्लेबाजों से रन नहीं बन रहे होते तब अश्विन आते हैं और रनों की जरूरत को पूरा करते हुए बेहतरीन पारियां खेलते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले का जौहर दिखाया और शतक ठोक कर टीम को मुश्किल घड़ी से निकाला.
दरअसल, भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार को दमदार कमबैक किया. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए.
अश्विन ने जड़ा टेस्ट करियर का छठा शतक
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया. अश्विन शतक लगाकर नाबाद रहे. 58 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने वाले अश्विन ने 49 गेंदों पर अपने अगले 50 रन पूरे किए और शतक जमाया. ये उनका छठा टेस्ट शतक है. उन्होंने इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए.
अश्विन की इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं जडेजा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
बना दिया रिकॉर्ड
अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में 20वां 50 रनों से ज्यादा का स्कोर है. इसी के साथ अश्विन ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. वह टेस्ट में 500 विकेट और 20 से ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
फ्लॉप हो गए रोहित-कोहली और गिल –
टीम इंडिया ने 14 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था. रोहित 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया. विराट कोहली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की डगमगती पारी को कुछ देर संभाला और उन्होंने 52 गेंदों में 39 रन बनाए. पंत की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए.