Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियों पर हैं. रोहित शर्मा अपनी क्रिकेट अकादमी की लांचिंग के साथ अन्य कामों में व्यस्त हैं तो रवींद्र जडेजा अमेरिका की सैर पर हैं. जहां से आई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन छुट्टियों के इस वक्त को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जाया नहीं कर रहे हैं और एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी में लग गए हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है.
जमकर पसीना बहाते दिखे विराट
एक खिलाड़ी के लिए उसके फिटनेस से बड़ा कुछ नहीं होता. विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. इसकी पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. चाहें वे छुट्टी पर हों या फिर टीम के साथ टूर पर, अपने फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा”. छुट्टी के दिन भी फिटनेस के प्रति ये जागरुकता ही विराट को दुनिया के सर्वाधिक फिट खिलाड़ियों में से एक बनाती है. वीडियो वायरल है और उसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Chutti hai fir bhi bhaagna toh padega 😁🏃 pic.twitter.com/BwNVLDs2O9
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2023
एशिया कप में दिखेगा जलवा
विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था जबकि टी 20 सीरीज में वे शामिल नहीं थे. इसलिए उनके फैंस को उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाने का मौका नहीं मिला था. हां टेस्ट सीरीज में जरुर उन्हें मौका मिला था और उन्होंने सीरीज के दूसरे अपने करियर के 500 वें मैच में शतक जड़ते हुए अपने फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. एशिया कप 2023 में भी उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद दुनियाभर में फैले क्रिकेट फैंस को है.
पिछला एशिया कप रहा यादगार
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एशिया कप 2022 काफी यादगार रहा था. वे लगातार 3 साल से रनों के सूखे से जूझ रहे थे लेकिन वे एशिया कप में न सिर्फ फॉर्म में लौटे बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी 20 शतक भी जड़ा था. कोहली 276 रन बनाकर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद टूर्नाेमंट के दूसरे टॉप स्कोरर थे. रिजवान ने 281 रन बनाए थे.
Read also- KL Rahul, Shreyas Iyer एशिया कप 2023 में खेलेंगे? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब