IND vs BAN: एक बार फिर फेल हुए रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चला बल्ला तो फैंस ने कहा- ‘गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया’

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बेहद शर्मनाक हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित की इस खराब पारी को देखते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

गलत फॉर्मेट से लिया संन्यास

एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा ने गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वहीं, दूसरे ने लिखा कि रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करके दिल तोड़ दिया. एक ने लिखा कि रोहित को यंग खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

तास्किन ने रोहित को दिखाया पवेलियन का रास्ता

बता दें कि रोहित शर्मा अपनी दूसरी पारी में तास्किन अहमद की शॉर्ट लेंथ गेंद पर बीट हो गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्ड स्लिप पर खड़े जाकिर हसन के हाथों में चली गई. हसन ने बिना किसी गलती के रोहित का कैच लपका और भारतीय कप्तान को सिर्फ 5 रन (7 गेंद) पर चलता किया.

149 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए. अश्विन ने 113 रन की पारी खेली, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए. वहीं बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 149 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए. आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

टीम इंडिया की दूसरी पारी में स्कोर

पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए लिए हैं. शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब भारतीय टीम के पास 308 रनों की बढ़त है. रोहित शर्मा ने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए. यशस्‍वी जायसवाल 17 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली. विराट कोहली LBW आउट हुए, उन्‍होंने 37 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली.