पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir), जिन्होंने 17 दिसंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए था और अभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल रहे, अपने देश की टीम अभी भी वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंज़मान-उल-हक़ ने मोहम्मद आमिर पर आगामी आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए एक महत्वपूर्ण बात बोली।
लाहौर में वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तानी टीम के बारे में बाते करते हुए इंजमाम-उल-हक ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। “आमिर एक महान क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने संन्यास ले लिया है। अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा और वहां प्रदर्शन करना होगा। अगर वह प्रदर्शन करेंगे तो उन पर जरूर विचार किया जाएगा,” इंजमाम ने कहा।
इंज़माम ने यह भी साफ़ किया की किसी भी खिलाड़ी के लिए भविष्य में चयन का दरवाजा बंद नहीं है। उन्होंने कहा, “सरफराज अहमद, शान मसूद और इमाद वसीम का भी यही हाल है।”
आमिर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे। वह अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका टालवाह टीम में हैं और ज़बरदस्त फॉर्म दिखा रहे। कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने नौ मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।
🇯🇲 @iamamirofficial takes 4 wickets for the Jamaica Tallawahs against the St. Kitts & Nevis Patriots in CPL 2023 at Providence Stadium in Guyana.#CPL23 #JTvSKNP #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/7BQtRfU5HV
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जनवरी 2023 में मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में प्रशिक्षण की अनुमति दी थी और यह कयास लगाए जाने लगे की उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है। एशिया कप में पेसर नसीम शाह के घायल होने के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भी कुछ रिपोर्ट्स आई की वर्ल्ड कप 2023 टीम के लिए उनकी जगह मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लिया जा सकता है।