भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. अब इस जीत के बाद टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा रोल आर अश्विन ने प्ले किया. उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी जादू दिखाया. वहीं दूसरे पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने अपने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिती दी. वैसे इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उन्हें जादूगर कह रहे हैं.
रोहित का नहीं चला बल्ला
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा पूरी तरह फेल रहें. दोनों ही पारियों में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन इस बीच उनका स्टंप के साथ जादू करना चर्चा का विषय बना हुआ है.
जादू टोना करते दिखे रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह मैच के दौरान स्टंप की गिल्लियां बदलते नजर आते हैं और फिर स्लिप में चले जाते हैं. इसके बाद वह मुंह से हाथों पर फूंक मार स्टंप की तरफ फेंक देते हैं जैसे कोई जादूगर करता है. हालांकि, रोहित ये सब मस्ती में कर रहे थे वैसे उनके ऐसा करते ही विकेट गिरना शुरू हो जाते हैं.
The win you know, the juju you don't 😆 pic.twitter.com/JPETlsRsGn
— S🦦 (@Iwillhuntuhdown) September 22, 2024
वैसे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कुछ पहली बार नहीं हो रहा है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कई बार मैदान पर ऐसा करते देखे गए हैं और सफल भी रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार भारत के खिलाफ 14 वें टेस्ट में बांग्लादेश की ये 12 वीं हार थी. 1 मैच ड्रा रहा है और एक रद्द हुआ है.
अश्विन के लिए यादगार मैच
चेन्नई आर अश्विन का होम ग्राउंड है. वे साढ़े 3 साल बाद इस ग्राउंड पर टेस्ट खेल रहे थे लेकिन प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसा आखिरी समय में था. अश्विन ने पहली पारी में जहां 113 रन की पारी खेली वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. इस यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.