SA-W vs NZ-A Women’s T20 WC 2024: न्यूजीलैंड बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदा

SA-W vs NZ-A Women's T20 WC 2024: न्यूजीलैंड बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदा

SA-W vs NZ-A Women’s T20 WC 2024: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले गए टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता है.

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 158 रन 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में विकेट पर 158 रन बनाए थे. सूजी बेट्स के 32, एमिला केर के 43, ब्रूक हालिडे ने 38 रन का योगदान दिया था. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मल्बा ने 4 खाका ने 1, ट्रायन ने 1 और क्लेर्क ने 1 विकेट लिए.

32 रन से हारी साउथ अफ्रीका 

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य हासिल करना था. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी कप्तान लौरा वॉल्वार्डाट को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रही. लौरा ने 27 गेंद पर 33 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच हार गई.

फिर मिली निराशा

साउथ अफ्रीका की पुरुष और महिला टीम किसी भी फॉर्मेट का विश्व कप नहीं जीती है. इस साल पुरुष टीम टी 20 विश्व कप का फाइनल खेली थी. उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पुरुष के बाद महिला टीम भी पहुंची लेकिन कीवी टीम से उसे भी हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका को अभी और इंतजार करना होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टी 20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

Read also-Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने शतक लगाकर दिग्गज क्रिकेटर से किया वादा पूरा कर दिया