न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह पक्की होगी या नहीं, अब हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा कि न्यूजीलैंडे के पास कई लैफ्ट हैंडर बैटर हैं. हम एक ऐसा गेंदबाज चाह रहे थे जो इनके खिलाफ अच्छी बॉलिंग करे. हमने अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है, लेकिन सुंदर हमारे लिए अच्छा विकल्प हैं. हम प्लेइंग इलेवन टॉस से पहले तय करेंगे.”

सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं

बता दें कि सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले हैं. सुंदर, भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 6 विकेट झटके हैं. सुंदर का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. वाशिंगटन ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2021 में अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था. हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे.

वहीं सुंदर ने भारत के लिए 4 पारियों में 265 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 96 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 22 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 23 विकेट अपने नाम किए हैं.

कब होगा दूसरा टेस्ट मैच

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा, जो कि 24 अक्टूबर को होगा. माना जा रहा है कि सुंदर को इस मैच में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने भारत को बंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया था. कीवी टीम की यह 36 साल में भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर पहली टेस्ट जीत थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर.