पिछली 10 पारियों में 5 अर्धशतक, Asia Cup 2023 में के एल राहुल नहीं इस बल्लेबाज को मिले मौका

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. इस बार वनडे फॉर्मेट में हो रहा ये टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी समाप्ती के ठीक 18 वें दिन से वनडे विश्व कप शुरु हो जाएगा. एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है लेकिन श्रीलंका, अफगानिस्तान और भारत ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है. भारतीय टीम (Team India) के घोषित न होने की वजह है के एल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस (Shreyas Iyer). बीसीसीआई की चयन समिति इन दोनों के फिटनेस रिपोर्ट की इंतजार कर रही है. इनकी फिटनेस रिपोर्ट आते ही एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी जाएगी.

अनफिट खिलाड़ियों का इंतजार क्यों?

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा इसलिए नहीं कर पा रही है कि क्योंकि उन्हें राहुल और श्रेयस की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है. सवाल ये है  कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ियों का इंतजार क्यों कर रही है जो पूरी तरह फिट नहीं हैं और कई महीने से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. अगर के एल राहुल और श्रेयस अय्यर को फिट भी घोषित कर दिया जाता है तो क्या ये सीधे एशिया कप में उतरकर अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल पाएंगे. के एल राहुल तो इंजरी के पहले भी आउट ऑफ फॉर्म थे और इस वजह से उनकी आलोचना भी काफी हो रही थी. श्रेयस का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन उनके फिट होने की उम्मीद कम है.

चौथे नंबर पर इस बल्लेबाज को मौका क्यों नहीं?

बीसीसीआई खासकर के एल राहुल का इंतजार इसलिए कर रही है कि अगर वे फिट होते हैं तो वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. बीसीसीआई यहीं भूल कर रही है. चौथा नंबर एक ऐसे बल्लेबाज का होता है जो पारी लड़खड़ाई हो तो संभाले और पारी अच्छी रही हो तो उसके रन रेट को बढ़ाए. अनफिट और इंजरी से पहले आउट ऑफ फॉर्म रहे के एल राहुल से सीधे एशिया कप (Asia Cup 2023) में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन इस भूमिका में लंबे समय से वनडे क्रिकेट में साइडलाइन किए गए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बेहतर तरीके से निभा सकते हैं.

शानदार रहा है वनडे रिकॉर्ड

बीसीसीआई अनफिट खिलाड़ी का इंतजार कर रही है लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) श्रेष्ठ विकल्प हैं. इस बल्लेबाज ने वनडे में टॉप में हर पोजिशन पर बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं चाहें ओपनिंग हो या मीडिल ऑर्डर. वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रहाणे का बल्ला बेशक नहीं चला था लेकिन IPL और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वे दिखा चुके हैं कि उनका दिन रहा तो वे किसी भी फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं. अगर अजिंक्य रहाणे के वनडे करियर पर गौर करें तो उन्होंने 90 मैचों की 87 पारियों में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 2962 रन बनाए हैं. आखिरी 10 वनडे पारियों में रहाणे के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे इसके बावजूद उन्हें 2018 में इस फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया था.

Read Also:-  R Ashwin ने टीम इंडिया के विश्व कप 2023 प्लान का हिस्सा न होने पर चुप्पी तोड़ी