भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 301 रन की हो गई है. इस तरह भारतीय टीम पर हार का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है.अगर भारतीय पारी की बात करें तो दूसरे दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने धीमी शुरुआत करते हुए 30-30 रन बनाए. शुभमन को ग्लेन फिलिप्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सैंटनर की आंधी में उड़ी टीम इंडिया
इसके बाद सैंटनर ने शुभमन गिल के विकेट के साथ दिन की शुरुआत की और फिर सैंटनर ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. बेंगलुरु में शतक जमाने वाले सरफराज खान भी सैंटनर का शिकार बने. फिर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के विकेट निकाले और इस तरह सैंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर सात विकेट हासिल किए. ये उनका टेस्ट करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है.
एलिट लिस्ट में शामिल हुए सैंटनर
इस परफॉर्मेंस के बाद सैंटनर अपने देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. सैंटनर के अलावा इस लिस्ट में एजाज पटेल, जॉन ब्रेसवेल, डेनियल विटोरी हेडली होवार्थ के नाम शामिल हैं. एजाज पटेल के नाम भारत में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है, उन्होंने साल 2021 में मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.
टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज से नहीं बना अर्धशतक
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह से फेल रहे. टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज से अर्धशतक नहीं निकल सका. टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने 30 रनों का योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल ने भी 30 रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 18 रन बनाए.