IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. 1 नवंबर से खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाते हुए 28 रन की बढ़त हासिल की. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 90 रन और ऋषभ पंत ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
गिल-पंत ने खेली शानदार पारी
गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. गिल ने अपनी इस पारी में कुल 7 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल एजाज पटेल की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. पंत 59 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 18, यशस्वी जायसवाल ने 30, मोहम्मद सिराज ने 0 और विराट कोहली ने 4 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा 14 रन और सरफराज खान 0 रन बनाए. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 38 रन बनाए. अपनी इस महत्वपूर्ण पारी में सुंदर ने 4 चौके और 2 छ्क्के भी लगाए.
एजाज पटेल ने की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 21.4 ओवरों में 103 रन दिए और 3 मेडन ओवर बी निकाले. मैट हैनरी ने 8 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 20 ओवरों में 84 रन देकर 1 विकेट लिया. ईश सोढ़ी ने भी अपने नाम एक विकेट किया.
2-0 से आगे है न्यूजीलैंड
तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही 2 जीत दर्ज कर चुकी है. अब वह टीम इंडिया को क्लिन स्वीप करना चाहेगी. हालांकि, ये सीरीज भारतीय टीम पहले ही हार चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को मात दी. 12 साल में पहली बार रहा जब टीम इंडिय अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी.