PAK vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के बेहद अहम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहम संकटमोचक बनकर उभरे और एक समय मुश्किल स्थिति में फंसी पाकिस्तान के एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए मजबूत स्थिति में पहुँचाया.
रिजवान का अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की शुरुआत एकबार फिर खराब रही. फखर जमान एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए तो कप्तान बाबर आजम महत्वपूर्ण मुकाबले में एक बार फिर सेट होने के बावजूद आउट हो गए. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को संभाला और एक छोर संभालते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाने वाले रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की स्थिति मजबूत की इफ्तिखार 40 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए लेकिन रिजवान 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की सहायता से 86 रन बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान ने बनाए 252 रन
बारिश की लगातार बाधा की वजह से ये मैच 50 ओवर की जगह 42 ओवर का खेला गया. मोहम्मद रिजवान के 86 रन और इफ्तिखार के 47 रन के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी 52 रन की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी. कप्तान बाबर आजम 29 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से मथिशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए लेकिन वे महंगे रहे और 8 ओवर में 65 रन खर्च किए.
पाकिस्तान के सामने चुनौती
इस मैच में पाकिस्तान हारिस रऊफ और नसीम शाह के बिना उतरी है इसलिए 252 का स्कोर को बचाना पाकिस्तान के लिए एक चुनौती होगा. शाहीन अफरीदी के रुप में उसके पास एक तरुप का इक्का है और उन्हें शुरुआती ओवरों में विकेट लेना होगा. वहीं श्रीलंका को इस मैच के जीतने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरुरत होगी. बता दें कि इस मैच को जीतने वाला एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा जहां उसका सामना भारत से होना है.
Read also:- Rohit Sharma के हिटमैन बनने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ: गौतम गंभीर