DC vs SRH: पंत की धीमी पारी, हैदराबाद ने दिल्ली को 66 रन से हराया

DC vs SRH: पंत की धीमी पारी, हैदराबाद ने दिल्ली को 66 रन से हराया

DC vs SRH: आईपीएल 2024 का 35 वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. अपने होम ग्राउंड में डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ और 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 पर सिमट गई और 67  रन से  मैच हार गई. सीजन के 8 वें मैच में दिल्ली की ये 5 वीं हार थी. इस हार के बाद दिल्ली 7 वें नंबर पर चली गई है वहीं 7 वें मैच में 5 वीं जीत के साथ एसआरएच अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है.

DC vs SRH: ट्रेविस हेड का आया तूफान

टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने पहली गेंद से ही धूम धड़ाका शुरु कर दिया. ओपन करने आए ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा ने दोनों तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धुनाई कर शुरु कर दी. इन दोनों बल्लेबाजों ने 6.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी कर दी. ये आईपीएल का एक रिकॉर्ड है.

131 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा 12 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. इसके बाद ट्रेविस हेड का विकेट गिरा. हेड ने 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 89 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि हेड अपने 39 गेंद पर शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन वे आउट हो गए. अभिषेक और हेड के आउट होने के बाद एसआरएच का रन रेट गिरा. शहबाज अहमद के 29 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए.

DC vs SRH: मैक फ्रेजर ने जगाई थी उम्मीद 

267 रन का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के लिए कभी आसान नहीं था लेकिन जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने 18 गेंदों में 65 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन उनके आउट होने के बाद डीसी ने मोमेंटम खो दिया. डीसी जरुरी रन रेट मेंटेन नहीं कर सकी. बढ़ते रन रेट के दबाव में लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 19.1 ओवर में 199 पर सिमट गई. एसआरएच के लिए एन नटराजन ने 4 ओवर में 1 मेडन देते हुए 19 रन देकर 4 विकेट लिए. ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:-  हार्दिक पांड्या पर भड़के मोहम्मद नबी, सरेआम जताया विरोध