18 गेंदों में ठोके 65 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

18 गेंदों में ठोके 65 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए जोरदार और रनो की बारिश वाले मुकाबले में 22 साल के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली जो रिकॉर्ड के रुप में दर्ज हो गई. दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने एसआरएच के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पहले ही सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Delhi Capitals के लिए बनाया रिकॉर्ड 

दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच (DC vs SRH) के बीच हुए मैच में अपना डेब्यू आईपीएल सीजन खेल रहे डीसी के 22 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. मैक्गर्क ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास में ये सबसे तेज अर्धशतक है. मैक्गर्क ने मात्र 18 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 65 रन की पारी खेली. वे लगातार चौथा छक्का मारने की कोशिश में मयंक मार्कंडेय की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे.

सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड 

जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली मार्श वनडे कप में इस खिलाड़ी ने मात्र 29 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एबी डिविलियर्स के वनडे फॉर्मेट के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़ा था.

डीसी का निर्णय सही साबित हुआ

एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ही जेक फ्रेजर मैक्गर्क चर्चा में आए थे. उसी समय से उम्मीद की जा रही थी कि वे आईपीएल 2024 का हिस्सा हो सकते हैं. नीलामी में उनका नाम नहीं था लेकिन हैरी ब्रुक ने जब सीजन से अपना नाम वापस लिया तो उनके रिप्लेसमेंट के रुप में डीसी (Delhi Capitals) ने फ्रेजर को जोड़ा. ये फैसला सही साबित हुआ है.  इस खिलाड़ी ने 3 मैचों की 3 पारियों में 222 से उपर की स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के निकले हैं. अगले मैचों में भी इस बल्लेबाज पर नजर रहेगी.

Read Also:- हार्दिक पांड्या पर भड़के मोहम्मद नबी, सरेआम जताया विरोध