IPL 2025 Mega auction: MI में ईशान कीशन की कमी पूरी करेगा ये बल्लेबाज, रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

IPL 2025 Mega auction: MI में ईशान कीशन की कमी पूरी करेगा ये बल्लेबाज, रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को नीलामी होनी है.  इसमें मुंबई इंडियस किन खिलाड़ियों पर दाव लगाएगी इस पर अन्य टीमों के साथ फैंस की नजरें भी टिकी हुई हैं.  एमआई ने जब अगले सीजन के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी तो उसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा का नाम था. टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी ईशान किशन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है. बतौर ओपनर नीलामी में एमआई इस विस्फोटक बल्लेबाज को टारगेट कर सकती है.

इस खिलाड़ी पर दाव लगाएगी MI

मुंबई इंडियंस नीलामी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए जोस बटलर पर दाव लगा सकती है. बटलर विकेटकीपर के साथ साथ एक बेहतरीन ओपनर हैं. उनका आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वे अकेले दम मैच जीताते रहे हैं. 2018 से  वे आरआर के साथ जुड़े हुए थे और इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन भी आसाधारण रहा है लेकिन उन्हें अगले सीजन के लिए टीम ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में MI के साथ बटलर पर और टीमें भी दाव लगाएगी लेकिन एमआई उनपर बड़ा दाव लगा सकती है. बटलर 2016-2017 में एमआई का हिस्सा रह चुके हैं.

7 शतक लगा चुके हैं

आईपीएल में जोस  बटलर का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. वे इस लीग में 7 शतक जड़ चुके हैं और गेल और कोहली के बाद लीग में शतक बनाने के क्रम में दूसरे नंबर पर हैं. 2016 से 2024 के बीच जोस बटलर ने 107 मैच में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3882 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 147.53 और स्ट्राइक रेट 147.53 रहा है.

Read also-  IPL 2025 Mega auction: मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर होगी पैसे की बारिश