CSK Squad For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है सीएसके की स्कवॉड

CSK Squad For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है सीएसके की स्कवॉड

CSK Squad For IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर में हुआ. सभी 10 टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ी खरीदे. सीएसके ऑक्शन में अपनी जिस चालाकी के लिए जानी जाती है उसका असर इस बार भी दिखा और टीम ने अपने स्कवॉड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जोड़ा.

बता दें कि 55 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में उतरी सीएसके ने इस बार भी विकेटकीपर के रुप में किसी बड़े भारतीय खिलाड़ी पर दाव नहीं लगाया. टीम ने डेवन कॉन्वे को जरुर खरीदा है जो ओपनर के साथ साथ विकेटकीपर भी हैं और न्यूजीलैंड के लिए दोनों जिम्मेदारी निभाते रहे हैं. सीएसके ने ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा था. आईए सीएसके स्कवॉड पर नजर डालते हैं…

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), मथिशा पाथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)

टीम ने ऑक्शन में इन 20 खिलाड़ियों को खरीदा

नूर अहमद (गेंदबाज, 10.00 करोड़) , रविचंद्रन अश्विन (ऑलराउंडर 9.75 करोड़ ), डेवोन कॉनवे (बल्लेबाज 6.25 करोड़ ), खलील अहमद (गेंदबाज 4.80 करोड़ ) रचिन रविंद्रा (ऑलराउंडर 4.00 करोड़ ) , अंशुल कामबोज (ऑलराउंडर 3.40 करोड़ ), राहुल त्रिपाठी (बल्लेबाज 3.40 करोड़), सैम करन (ऑलराउंडर, 2.40 करोड़ ), गुरजपनीत सिंह (गेंदबाज, 2.20 करोड़ ), नाथन एलिस (गेंदबाज, 2.00 करोड़ ) , दीपक हुडा (ऑलराउंडर, 1.70 करोड़ ), जेमी ओवरटन (ऑलराउंडर, 1.50 करोड़ ), विजय शंकर (ऑलराउंडर, 1.20 करोड़ ) , वंश बेदी (विकेटकीपर, 0.55 लाख ), आंद्रे सिद्धार्थ (बल्लेबाज, 0.30 लाख रुपए), कमलेश नागरकोटी, (ऑलराउंडर, 0.30 लाख ) , मुकेश चौधरी (गेंदबाज, 0.30 लाख ), रामकृष्ण घोष (ऑलराउंडर, 0.30 लाख) , शाइक रशीद (बल्लेबाज, 0.30 लाख ) , श्रेयस गोपाल (गेंदबाज, 0.30 लाख )

Read Also:-  RCB Squad For IPL 2025: अगले सीजन के लिए ऐसा है आरसीबी का स्कवॉड