Stuart Broad: 2007 टी 20 विश्व कप में 21 साल के एक गेंदबाज को भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारे थे. तब सभी ने यही सोचा था कि युवराज सिंह ने इस गेंदबाज का करियर समाप्त कर दिया.
लेकिन हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं और इस कहावत साबित कर दिया इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने. 2007 में जिस गेंदबाज का करियर खत्म माना गया था वो गेंदबाज अगले 16 साल में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बना.
लेकिन जैसा कि हर कहानी की अंत होता है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर दी है.
ओवल टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. द ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद ये गेंदबाज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगा.
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘यह एक शानदार यात्रा रही है. नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड का बैज पहनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. क्रिकेट को मैंने हमेशा प्यार किया है और हमेशा अपने करियर की उंचाई पर इसे अलविदा कहना चाहता था. ये सही मौका है. ये सीरीज काफी मनोरंजक रही है. मैंने इस सीरीज के हर लम्हें का काफी लुत्फ उठाया है.”
“ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज हमेशा से मेरी सबसे प्रिय सीरीज रही है. और मैं एशेज के दौरान ही अपने करियर को विराम देना चाहता था. मैं काफी समय से इस फैसले के बारे में सोच रहा हूँ. निर्णय नहीं ले पा रहा था लेकिन स्टोक्सी से बात के बाद मेरे लिए चीजें आसान हो गई और अब मैं अपने क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूँ.”
स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट करियर
2006 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपने करियर में अबतक 167 टेस्ट खेले हैं और जिसमें वे 602 विकेट ले चुके हैं. वे 20 बार पांच विकेट ले चुके हैं और 15 रन देकर 8 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उनके पास कुल टेस्ट विकेटों की संख्या में इजाफा करने का अवसर अभी है. स्टुअर्ट ब्रॉड मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं.
इसके अलावा टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 3656 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 169 है.
वनडे और टी 20 के भी सफल गेंदबाज
पिछले 7-8 वर्षों से स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनका वनडे और टी 20 रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है. 121 वनडे मैचों में उनके नाम 178 तथा 56 टी 20 मैचों में 65 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 2010 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब यही दिन देखना बाकी था…हार्दिक पांड्या की कप्तानी में विराट कोहली की हुई बेइज्जती