Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम को लंबे समय से एक ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश थी जो पारी के मध्य मे रन गति को बढ़ाए और टीम को जीत दिलाए. टीम इंडिया की तलाश वो पूरी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी पहली ही पारी में ये दिखाया है कि टीम इंडिया को जिस बल्लेबाज की लंबे समय से तलाश थी वो अब पूरी हो गई है.
22 गेदों पर कूटे 39 रन
तिलक वर्मा (Tilak Varma) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था. 20 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली ही गेंद से ऐसी बल्लेबाजी शुरु की जैसे वे क्रीज पहुँचने पहले ही सेट हो चुके हों. उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को अपना शिकार बनाया और एक ही ओवर में 2 लगातार छक्के जड़ दिए. छक्का खाने के बाद गेंदबाज के जैसे होश उड़ गए. इन दो बड़े शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे.
Takes a blinder.
Hits back to back sixes to kick off his innings.
A dashing debut for Tilak Varma 😎#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/VpcKOyfMSR— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
सुरेश रैना से हो रही तुलना
तिलक वर्मा (Tilak Varma) पहले भी कह चुके हैं कि उनके आदर्श पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना रहे हैं. अपने डेब्यू मैच में इस युवा खिलाड़ी ने रैना की तरह ही जानदार प्रदर्शन भी किया. फिल्डिंग के दौरान जहां हवा में लहराते हुए उन्होंने जॉनसन चार्ल्स का कैच लिया वहीं बल्लेबाजी के दौरान जबतक क्रीज पर कैरेबियन गेंदबाजों चैन से नही रहने दिया.
Tilak Varma, A flying debut 🔥
What a catch…!!!pic.twitter.com/ZPmSrJ9mTd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2023
टीम को जीत नही दिला पाए
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने निश्चित रुप से एक बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल पाया जिस वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर और पीसीबी चेयरमैन Ijaz Butt का निधन