WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा. पहला टी 20 मैच जीत वेस्टइंडीज इस सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर वो अपनी बढ़त 2-0 की करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
पहले मैच भारतीय टीम ने गेंदबाजी तो अच्छी की विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी वेस्टइंडीज को 149 पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिस वजह से टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. आईए देखते हैं दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या जीत दर्ज करने के लिए किस प्लेइंग XI (Team India Playing XI) के साथ उतर सकते हैं.
ये बदलाव हो सकता है
दूसरे टी 20 के भारतीय टीम के प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना कम हैं. अगर बदलाव होगा तो बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है. शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का आना तय है. चौथे नंबर पर संजू सैमसन को भेजा जा सकता है. पिछले मैच में उन्हें छठे नंबर पर भेजा गया था. वहीं पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा और छठे नंबर कप्तान हार्दिक पांड्या आ सकते हैं. हार्दिक के बाद अक्षर पटेल आएंगे.
इन पर रहेंगी नजरें
पहले टी 20 में शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत की राह तक लाने वाले गेंदबाजों पर इस मैच में भी नजरे रहेंगी. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के साथ अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार से टीम इंडिया एक बार फिर से उम्मीद करेगी की वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया जाए. मुकेश कुमार ने पिछले मैच में टी 20 करियर का आगाज किया था लेकिन विकेट नहीं मिली थी. इस बार उनसे विकेट की उम्मीद भी कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ करेंगे.
WI vs IND: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- भारत श्रृंखला के लिए आयरलैंड ने टी20 टीम की घोषणा की, विश्व कप जाने वाले प्लेयर्स की भरमार