Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने IPL 2023 के बाद दुनिया की इस सबसे महंगी टी 20 लीग को अलविदा कह दिया था. अंबाती रायडू का IPL से संन्यास लेना उनके और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए काफी हैरानी भरा था क्योंकि इस बल्लेबाज में अभी क्रिकेट बाकी है. अब रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने फैंस को एक साथ दो खुशखबरी दी है.
CPL 2023 में खेलेंगे अंबाती रायडू
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे. वे CPL में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स के लिए खेलेंगे. इस लीग में खेलने वाले वे प्रवीण तांबे के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे. अंबाती रायडू को सीपीएल में एक बार फिर गेंदबाजों पर बरसते हुए देखना उनके फैंस के लिए रोमांचक होने वाला है.
इस लीग में भी दिख सकते हैं
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) सीपीएल के बाद साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में वे चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी जोहंसबर्ग सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं.
बता दें कि रायडू हाल में संपन्न मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपरकिंग्स के साथ जुड़ने वाले थे लेकिन तब बीसीसीआई ने उन्हें मंजूरी नहीं दी थी लेकिन जिस तरह वे सीपीएल के बाद साउथ अफ्रीका लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं उससे लगता है कि वे अगले साल MLC में भी दिख सकते हैं. साथ अन्य टी 20 तथा टी 10 लीग में वे खेलते दिख सकते हैं.
IPL के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. टीम इंडिया की तरफ ने उन्हें सिर्फ 55 वनडे मैच खेलने को मिले लेकिन IPL में उनका करियर लंबा और आकर्षक रहा था उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खिताब जीते. 2019 में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले इस खिलाड़ी ने 203 IPL मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4348 रन बनाए हैं.
Read also:- Yuvraj Singh के बाद से नंबर 4 भारत के लिए समस्या, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले स्वीकारा