Asian Champions Trophy 2023: भारत ने जापान को 5-0 से रौंदा, फाइनल में इस टीम से टक्कर

Asian Champions Trophy 2023: भारत ने जापान को 5-0 से रौंदा, फाइनल में इस टीम से टक्कर

Asian Champions Trophy 2023: 11 अगस्त 2023 की शाम को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जापान (INDIA vs JAPAN) के बीच खेला गया. इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय़ हॉकी टीम ने जापान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 5-0 से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के करियर का ये 300 वां मुकाबला था जो जीत के साथ यादगार बन गया.

इन खिलाड़ियों मे दागे गोल

भारत की तरफ से मैच में आकाशदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनदिप सिंह, सुमित और कार्ति सेल्वम ने गोल किया. भारत की तरफ से मैच के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं लेकिन दूसरे क्वार्टर में 3, तीसरे क्वार्टर और चौथे क्वार्टर में 1-1 गोल आए. जापान की टीम ने अपने फैंस को निराश किया तमाम कोशिशों के बावजूद वे भारत के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर सके. इसके पहले अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था.

फाइनल में इस टीम से मुकाबला

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Asian Champions Trophy 2023) के फाइनल में 12 अगस्त को भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से होगा. 11 अगस्त को हुए पहले सेमीफाइनल में मलेशिया ने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि दक्षिण कोरिया पिछली बार की विजेता थी.

भारत का पलड़ा भारी

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Asian Champions Trophy 2023) के संभावित विजेता के रुप में भारतीय टीम का पलड़ा मलेशिया से भारी है. ऐसा हम पूर्व के आंकड़ों के मुताबिक कह रहे हैं. भारत और मलेशिया के बीच अबतक 123 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम को 85 मैचों में जीत मिली है जबकि मलेशिया की टीम सिर्फ 17 मुकाबले जीत सकी है. बाकी मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है. इस तरह फाइनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा. साथ स्थानिय टीम होने का फायदा भी टीम इंडिया को मिलेगा.

Read also:-CPL के बाद इस लीग में गरजेगा Ambati Rayudu का बल्ला