Rinku Singh: कहते हैं कि इंसान की सबसे बड़ी परीक्षा होती है धैर्य. धैर्य के साथ लगातार किया गया परिश्रम अपना फल दे ही जाता है. कभी थोड़ा पहले या फिर थोड़ा बाद में. IPL 2023 में लगातार 5 छ्क्के जड़ अपनी टीम कोलकाता को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ था तब कहा गया उन्हें मौका मिलने में देरी हो सकती है. आयरलैंड के खिलाफ वे टीम में शामिल तो हुए लेकिन डेब्यू मैच में बल्लेबाजी ही नहीं आई. दूसरे मैच में इस बल्लेबाज ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें अगला युवराज सिंह कहा जा रहा है.
180 की स्ट्राइक से कूटे रन
अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी पारी की शुरुआत वहीं से की जहां IPL में छोड़ी थी. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाएं हाथ के इस धुरंधर ने मात्र 21 गेंदों में 3 छ्क्के और 2 चौके लगाते हुए 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रनों की शानदार पारी खेली. रिंकू सिंह की इस पारी का भारत के स्कोर को 185 के पास पहुँचाने बड़ा योगदान रहा.
मध्यक्रम की समस्या खत्म
भारतीय टीम मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की कमी महसूस कर रही थी जो पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर सके. अपनी पहली ही पारी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दिखाया है कि वे इस जगह को भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनका डेब्यू बेशक देर से हुआ है लेकिन वे आए भी लंबे समय के लिए हैं. रिंकू की 38 रनों की पारी ने भारतीय फैंस के साथ ही आयरलैंड के फैेंस का भी भरपूर मनोरंजन किया.
युवराज और धोनी जैसे फिनिशर बनेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने रिंकू सिंह के बारे में कहा था कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के अगले युवराज सिंह या महेंद्र सिंह धोनी बन सकते हैं. ये इत्तेफाक ही रहा कि जब वे आखिर के ओवरों में आयरलैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स में किरण मोरे मौजूद थे और उन्हें उनके ही दिए बयान पर गर्व हो रहा होगा.
Read Also:- Pakistan मैच पर फिर से साया, अब हैदराबाद में World Cup गेम में सुरक्षा पर सवाल