PAK vs AFG: हारिस रऊफ के तूफान में 59 रन पर सिमटी अफगानिस्तान, पाकिस्तान की बड़ी जीत

PAK vs AFG: हारिस रऊफ के तूफान में 59 रन पर सिमटी अफगानिस्तान, पाकिस्तान की बड़ी जीत

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. तूफानी तेज गेंदबाजों से सजी पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी. अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा तबाह किया तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने जिनके सामने अफगानी बल्लेबाज किसी क्लब के बल्लेबाज नजर आए.

करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी

हारिस रऊफ ने इस मैच में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. इस तूफानी गेंदबाजी ने 6.2 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए अफगानिस्तान को सिर्फ 59 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. हारिस के अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट जबकि नसीम शाह और शादाब खान ने 1-1 विकेट झटके.

201 पर सिमटी थी पाकिस्तान

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही थी. पाकिस्तान की पूरी टीम 47.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 61 रन इमाम-उल-हक ने बनाए थे. शादाब खान ने 39 और इफ्तिखार अहमद ने 30 रन की पारी खेली थी. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब-उर्र-रहमान ने 3, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 जबकि फजलाक फारुकी और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिए थे.

Read Also- Babar Azam जीरो पर आउट, अफ़ग़ानिस्तान ने पाक कप्तान के वर्ल्ड कप कि तैयारी को दिया झटका