Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली नेपाल के बीच होगा. लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2023) का रंग जमेगा 2 सितंबर से जब भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस मैच की तैयारी भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें जोर-शोर कर रही हैं लेकिन मैच से पहले भारत के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. इसकी वजह है पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का खौफनाक प्रदर्शन.
अफगानिस्तान को 59 रन पर समेटा
एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जैसी गेंदबाजी की है वो भारतीय टीम की 2 सितंबर को होने वाले मैच पहले नींद उड़ाने वाली है. क्या शाहीन, क्या नसीम और क्या हारिस रऊफ. सब की आग उगलती गेंदों के सामने अफगानिस्तान की टीम 202 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 59 पर ढे़र हो गई. हारिस रऊफ सर्वाधिक खतरनाक नजर आए.
हारिस ने डाली की करियर की सर्वश्रेष्ठ स्पेल
हारिस रऊफ (Haris Rauf) को क्यों पाकिस्तान में मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है इसका उदाहरण उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में दिया. 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज ने 6.2 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. ये उनके करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन था जिसके दम पर उन्होंने पाकिस्तान को जीत दिलाई. शाहीन ने 2 जबकि नसीम शाह ने 1 विकेट लिए. इन तीनों गेंदबाजों के प्रदर्शन ने भारतीय टीम की बेचैनी बढ़ा दी है.
भारतीय टीम की बढ़ी बेचैनी
एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Asia Cup 2023) का ऐलान तो हो चुका है लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की फॉर्म चुनौती है. के एल राहुल शायद पाकिस्तान के खिलाफ खेले ही न. श्रेयस अय्यर भी लंबे समय बाद बिना पर्याप्त अभ्यास के सीधे एशिया कप में टीम इंडिया में एंट्री कर रहे हैं. इन परेशानियो से जूझ रही टीम इंडिया की बेचैनी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की खौफनाक गेंदबाजी ने बढ़ा दी है.
Read Also:- Sachin Tendulkar ने देखा घूमर, की सैयामी खेर कि तारीफ़ और करवाई उनसे बॉलिंग