World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आयोजन में हो रहे वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट की तैयारी जोर शोर से चल रही है. बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
विश्व कप (World Cup 2023) में भाग ले रही सभी 10 टीमों के साथ क्रिकेट फैंस का रोमांच भी सातवें आसमान पर है. 4 साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट को देखने के लिए देश दुनिया में फैले क्रिकेट फैंस अपनी योजना बना रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि विश्व कप के मैचों के लिए टिकट कैसे मिलेगा. बीसीसीआई ने फैंस की ये समस्या दूर कर दी है.
इस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान होने वाले मैचों के लिए बीसीसीआई ने टिकटिंग पार्टनर के रुप में बुक के माई शो के नाम की घोषणा की है. जी हां…विश्व कप के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि BookMyShow इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा टिकटिंग प्लेटफॉर्म है और खासकर युवाओं के बीच लोकप्रिय है. ऐसे विश्व कप का टिकटिंग पार्टनर बनने के बाद ये कंपनी इंटरटेनमेंट के बाद क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के रोमांच को फैंस तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
🚨 NEWS 🚨 BCCI announces BookMyShow as Ticketing Platform for ICC Men’s Cricket World Cup 2023. #CWC23
More Details 🔽 https://t.co/HKgat0A5bB
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
टिकट सेल का शेड्यूल
BookMyShow को टिकटिंग पार्टनर बनाने के साथ ही टिकटों की प्री बुकिंग शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है. जो निम्न है:-
24th अगस्त शाम 6 बजे से: मास्टर कार्ड प्री सेल- वॉर्म अप मैच और नॉन इंडिया मैचोंं के लिए
29th अगस्त शाम 6 बजे से: मास्टर कार्ड प्री सेल – भारत के सभी मैचों के लिए वार्म अर मैच को छोड़कर
14th सितंबरशाम 6 बजे से: मास्टर कार्ड प्री सेल – सेमीफाइनल और फाइनल के लिए
फैंस की सुविधा के लिए टिकट बिक्री को फेज के आधार पर बांटा गया है…
25th अगस्त शाम 8 बजे से: नॉन इंडिया वॉर्म अप मैच और नॉन इंडिया इवेंट्स मैच
30th अगस्त शाम 8 बजे से: गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले भारत के मैच के लिए
31st अगस्त शाम 8 बजे से: चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैचों के लिए
1st सिंतबर शाम 8 बजे से: धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैचों के लिए
2nd सिंतबर शाम 8 बजे से: बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैचों के लिए
3rd सिंतबर शाम 8 बजे से: अहमदाबाद में होने वाले भारत के मैच के लिए
15th सिंतबर शाम 8 बजे से: सेमीफाइनल और फाइनल के लिए
Read Also:- वर्ल्ड कप कार्यक्रम में अब बदलाव नहीं, Pakistan-Sri Lanka मैच हैदराबाद में तय दिन