AFG vs PAK: जीत के करीब आकर फिसला अफगानिस्तान, Naseem Shah फिर बने पाकिस्तान के हीरो

AFG vs PAK: जीत के करीब आकर फिसला अफगानिस्तान, Naseem Shah फिर बने पाकिस्तान के हीरो

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 301 रन की जरुरत थी. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन की जरुरत थी और सिर्फ 1 विकेट शेष था. लग रहा था अफगानिस्तान पाकिस्तान पर वनडे में अपना पहला जीत दर्ज कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एशिया कप 2022 की तरह अफगानिस्तान एक बार फिर नसीम शाह (Naseem Shah) से पार नहीं पा सका. इस खिलाड़ी ने 50 वें ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाते हुए पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 302 रन पहुँचाते हुए टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी. नसीम शाह ने 5 गेदों पर 10 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

इमाम, बाबर और शादाब की महत्वपूर्ण पारी

301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम-उल-हक ने 91, कप्तान बाबर आजम ने 53 और शादाब खान ने 35 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. हालांकि इन पारियों के बावजूद आखिरी ओवर तक मैच फंस गया था. लेकिन नसीम शाह ने एकबार फिर पाकिस्तान की इज्जत रख ली. अफगानिस्तान के लिए फजलाक फारुखी ने 3, मोहम्मद नबी ने 2 जबकि मुजीबउर रहमान और अब्दुल रहमान ने 1-1 विकेट लिए.

AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने बनाए थे 300 रन

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पहले विकेट लिए 227 रनों की साझेदारी की. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 रन की पारी खेली. ये उनके करियर की पांचवीं शतकीय पारी थी और वनडे करियर की सर्वोत्तम पारी थी. इब्राहिम जादरान ने भी 80 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 300 रन बनाए थे.

Read Also:- Kapil Dev का टीम इंडिया को सुझाव केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के लिए