SL vs BAN: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के शुरुआत शानदार तरीके से की है. गत चैंपियन श्रीलंका को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला था. लो स्कोरिंग मैच में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बांग्लादेश के गेंदबाज शायद कुछ करिश्मा करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ और श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जरुरी लक्ष्य 39 ओवर में हासिल कर लिया.
समाराविक्रमा और असालंका ने रखी जीत की नींंव
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की स्थिति एक समय डगमगा गई थी जब टीम ने अपने तीन खिलाड़ी सिर्फ 43 के स्कोर के गंवा दिए. लेकिन इसके बाद सदीरा समाराविक्रमा और चरिथ असलांका ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश के किसी भी उम्मीद को समाप्त कर दिया. समाराविक्रमा 77 गेंदों पर 54 और चरिथ असलांका ने नाबाद 62 रन बनाए.
कप्तान को छोड़कर बाकी गेंदबाजों ने किया निराश
बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि निराशाजनक बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज कुछ कमाल करेंगे लेकिन कप्तान शाकिब उल हसन को छोड़कर कोई भी दूसरा गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल नही रहा. शाकिब ने 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
164 पर सिमटी बांग्लादेश
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जो बिल्कुल उल्टा साबित हुआ और श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम 42.4 ओवरों में सिर्फ 164 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश शायद 100 का आंकड़ा भी न छू पाती अगर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नजमूल हसन शांतो ने 122 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 89 रनों की पारी न खेली होती. शांतो के अलावा सिर्फ तौहिद हृदोय एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो 20 रन बना सके. श्रीलंका के लिए मथिशा पथिराना ने 4 और महिश तीक्षाणा ने 2 विकेट लिए थे.
Read Also:- बाबर आज़म ने Virat Kohli से काफ़ी सीखा, प्रशंसा से मिला आत्मविश्वास