ENG vs NZ: अपने पहले टी 20 शतक से चूके जॉनी बेयरेस्टो

ENG vs NZ: अपने पहले टी 20 शतक से चूके जॉनी बेयरेस्टो

ENG vs NZ: पहले टी 20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इंग्लैंड ने ओपनिंग करने उतरे जॉनी बेयरेस्टो और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी ब्रुक की तूफानी पारियों के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 198 का स्कोर खड़ा किया.

शतक से चूके बेयरेस्टो

ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो एक समय अपना शतक पूरा करते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन आखिर के 3 ओवरों में उनके पास कम स्ट्राइक आई और जितनी गेंद वो खेल पाए उसमें बड़ी हिट नहीं लगा सके और एक बेहतरीन शतक का मौका चूक गए. बेयरेस्टो ने 60 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 86 रन बनाए.

हैरी ब्रुक ने खेली बेहतरीन पारी

हैरी ब्रुक का चयन विश्व कप 2023 के संभावितों में नहीं किया गया है लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हैरी ब्रुक ने 36 गेंदो में 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 67 रन की पारी खेली.

एडम मिलने एकमात्र प्रभावी गेंदबाज

न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने को छोड़कर सभी गेंदबाज मंहगे रहे. एडम मिलने को विकेट नहीं मिला लेकिन वे रन रेट को नियंत्रित करने में सफल रहे. आखिरी ओवर में भी मिलने ने बटलर और बेयरेस्टो जैसे बल्लेबाज को खुलकर रन नहीं बनाने दिया. मिलने ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए.

Video: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मिले विराट कोहली और हारिस रऊफ, वायरल हुई वीडियो