Video: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मिले विराट कोहली और हारिस रऊफ, वायरल हुई वीडियो

Video: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मिले विराट कोहली और हारिस रऊफ, वायरल हुई वीडियो

Virat Kohli: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. मैच के लिए दोनों टीमें श्रीलंका के कैंडी पहुँच चुकी है और एक दूसरे को मात देने के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. दोनों टीमों का अभ्यास सत्र भी एक ही साथ चल रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे जैसे संबंध हों लेकिन दोनों देशों के क्रिकेटर जब भी मिलते हैं तो माहौल एक दम दोस्ताना होता है. ऐसे ही कई नजाए 1 सितंबर को कैंडी स्टेडियम में देखने को मिले. विराट कोहली (Virat Kohli) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दिल खोलकर मिले विराट और रऊफ

अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक दूसरे के साथ मिलते और अभिवादन करते नजर आए. इन दोनों को देखते हुए ऐसा बिल्कुल ही नहीं लग रहा था कि ये दोनों कुछ घंटे बाद एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते हुए नजर आएंगे. इस मुलाकात के दौरान हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया कोहली द्वारा लगाए छ्क्के की याद भी दिलाई. साथ वनडे फॉर्मेट के लिए फिजिक पर भी चर्चा इन दोनों में हुई. मैच के दौरान मिलने का वादा करने के बाद ये खिलाड़ी अपने अपने कैंप की तरफ बढ़ गई लेकिन इनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पूरा हिंदुस्तान नहीं भूलेगा वो 2 छक्के

बात बहुत पुरानी नहीं टी 20 विश्व कप 2022 की है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 8 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर विराट कोहली थे और गेंद हारिस रऊफ के हाथ में थी. भारत की जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन रऊफ की दो गेंदो पर विराट ने लगातार दो ऐसे छक्के लगाए जो शायद ही किसी खिलाड़ी के द्वारा एक तेज गेंदबाज को लगाया जा सकता था. ऐसा हारिस रऊफ भी कह चुके हैं. विराट (Virat Kohli) ने वो मैच पाकिस्तान से छिन लिया लेकिन विराट और रऊफ की दोस्ती बढ़ गई जिसका असर एशिया कप में भी देखने को मिल रहा है.

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI, सूर्या और शमी होंगे बाहर!