Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का एक और वनडे रिकॉर्ड

Babar Azam

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस बार उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ी के स्तंभ विराट कोहली के नाम दर्ज़ रिकॉर्ड को तोड़ा और उनसे आगे निकल गए।

बाबर ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बुधवार (6 सितम्बर) को खेले गए सुपर फोर मुक़ाबले में वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले कप्तान बनने का गौरव हासिल कर लिया है। बाबर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 31 पारियां लीं, जबकि विराट ने भारतीय क्रिकेट कप्तान के रूप में 36 पारियों में 2000 वनडे रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क क्रमशः 41 और 47 पारियों के साथ सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के विरुद्ध जब छह रन के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले कप्तानों के सूचि में अपना नाम सबसे ऊपर लिख दिया। बाबर आजम (Babar Azam) ने बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद द्वारा बोल्ड होने से पहले सिर्फ 17 रन बनाये लेकिन पाकिस्तान ने 7 विकेटों से प्रतिद्वंदी के ख़िलाफ़ एक आसान जीत हासिल की।

बाबर आजम (Babar Azam) अच्छे फॉर्म में चल रहे और एशिया कप के शुरुआती मैच में नेपाल के ख़िलाफ़ सिर्फ 131 गेंदों में शानदार 151 रन बनाए। इस शतक के साथ भी बाबर ने एक रिकॉर्ड बनाया और इस दक्षिण अफ्रीका के महान हाशिम अमला को पीछे छोड़ते हुए और क्रिकेट के इतिहास में 19 एकदिवसीय शतक बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

बाबर ने केवल 102 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि अमला ने 104 पारियों में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज ने अपनी मनोरंजक पारी के दौरान 14 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए।

बाबर आजम (Babar Azam) की 151 रनों की पारी एशिया कप में हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। पाकिस्तान के खिलाफ , एशिया कप 2012 में विराट कोहली का 183 पहले स्थान पर है। बाबर का 151 पहली बार था कि किसी कप्तान ने एशिया कप में 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया था। यहाँ भी बाबर ने कोहली के रिकॉर्ड को थोड़ा जिन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे।