Haris Rauf ने की वकार यूनुस की बराबरी, वनडे रिकॉर्ड बुक में अपना नाम कराया दर्ज़

Haris Rauf

पाकिस्तान के दाएं हाथ के पेसर हारिस रउफ (Haris Rauf) ने बुधवार (6 सितम्बर) को एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में न सिर्फ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को अपने आग उगलती गेंदों का निशाना बनाया बल्कि एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हारिस राउफ अपने बोलिंग के क्रम में 50 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) विकेट लेने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज पाकिस्तान गेंदबाज बन गए।

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओवर में बंगलदेश के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रउफ ने नईम को अपनी ही गेंद पर कैच करके यह रिकॉर्ड बनाया और विख्यात तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 50 विकेट लेने के लिए 27 वनडे पारियां ली थीं। इस सूची में शीर्ष पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी हैं, जिन्होंने क्रमशः 24 और 25 वनडे मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं।

हारिस रउफ (Haris Rauf) ने चार विकेट लिए, जिससे अंततः पाकिस्तान को बांग्लादेश को 193 रन पर आउट करने में मदद मिली। रउफ को उनके छ ओवर में 19 रन दे कर चार विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ़ थे मैच का पुरस्कार भी दिया गया। नसीम शाह ने तीन और शाहीन शाह अफरीदी एवं इफ्तिखार अहमद ने क्रमशः एक एक बंगलदेश विकेट लिए। पाकिस्तान ने यह मैच आसानी से सात विकेटों से जीत कर सुपर फोर चरण में शानदार शुरुआत की।

इससे पहले 2 सितम्बर को श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में, एशिया कप 2023 के ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ, हारिस रउफ (Haris Rauf) ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और इशान किशन के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे भारत 266 पर आल आउट हो गया था। हालांकि, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी का समय आया तो भारी बारिश आ गयी और मैच को बिना किसी परिणाम के रद्द करना पड़ा।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान को अपने अगले सुपर फोर मैच 10 सितम्बर भारत के ख़िलाफ़ और 14 को श्रीलंका के विरुद्ध खेलना है। दोनों मैच श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टडियम में खेले जायेंगे।