PAK vs BAN: हारिस और नसीम के बाद चमके इमाम और रिजवान, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

PAK vs BAN: हारिस और नसीम के बाद चमके इमाम और रिजवान, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

PAK vs BAN: एशिया कप 2023 में सुपर 4 का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने कठिन सुपर 4 की शानदार शुरुआत की. पाकिस्तान की इस जीत में एकबार फिर से उसके गेंदबाजों ने खासकर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बड़ी भूमिका निभाई. आईए मैच पर डालते हैं एक नजर…

193 पर सिमटी बांग्लादेश

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन 9.1 ओवर में ही टीम सिर्फ 47 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. इसके बाद कप्तान शाकिब उल हसन और अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकूर रहीम ने 5 वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी लेकिन 147 के स्कोर पर शाकिब अल सहन का विकेट गिरने के बाद टीम संभल नहीं सकी और 38.4 ओवर में 193 पर सिमट गई. शाकिब अल हसन ने 53 जबकि मुशफिकुर रहीम ने 64 रन की पारी खेली.

हारिस रऊफ ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे खतरनाक गेंदबाजी की. रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा नसीम शाह ने 3 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद 1-1 विकेट लिए.

7 विकेट से जीती पाकिस्तान

194 का लक्ष्य हासिल करने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर 78 और मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली. फखर जमान एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए वहीं बाबर आजम भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. 4 विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read also:- Naseem Shah बांग्लादेश मैच में चोटिल, पेसर बोलिंग करने वापस आये, पाकिस्तान ने ली राहत की सांस