IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सबसे बड़े मुकाबले यानि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए श्रीलंका के कैंडी का पेलेक्कल स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ था. टॉस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता था और बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मोर्चा संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो काफी चमत्कारिक था भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी सुकून देने वाला था.
बजी राम सिया राम की धुन
ये वाकया भारतीय पारी के 37 वें ओवर का है. इस समय है ईशान किशन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे. गेंदबाजी मोहम्मद नवाज के हाथ में थी. हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्वीप खेलते एक जबरदस्त छक्का लगाया. इस छक्के को देख मैदान में मौजूद भारतीय फैंस खुशी से झूम गए. फैंस के शोर के बीच राम सिया राम सिया राम जय जय राम की धुन भी सुनाई दी. इसका वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फैंस जमकर इसे शेयर कर रहे हैं. आप भी सुने…
Hardik Pandya hits a Six
DJ suddenly played Ram Siya Siya Ram Jai Jai Ram. #INDvsPAK pic.twitter.com/89euTRro5M— Kiran Jankut (@JankutKira75774) September 2, 2023
हार्दिक और किशन ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया
बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 66 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने 5 वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर भारत की स्थिति मजबूत की. ईशान किशन ने 82 गेंदों में 81 और हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. भारतीय टीम 48.5 गेंदों में 266 पर ऑल आउट हो गई. शाहीन अफरीदी ने 4, हारिस रऊफ और नसीम ने 3-3 विकेट लिए.
Read also- Virat Kohli, Haris Rauf गले मिले, पाक पेसर ने कहा ‘जिधर से गुज़रता हूं ना, कोहली-कोहली होता है’