हार्दिक पांड्या को आउट करते ही शाहीन अफरीदी ने हासिल की खास उपलब्धि

हार्दिक पांड्या को आउट करते ही शाहीन अफरीदी ने हासिल की खास उपलब्धि

Shaheen Afridi: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे. इस तूफानी गेंदबाज ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए भारतीय बल्लेबाजी की नींव हिला दी थी और एक समय के लिए टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था.

शाहीन ने 4 विकेट झटके

इस मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 35 रन देकर 4 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आउट किया. शाहीन अगर ये विकेट न लिए होते तो भारतीय टीम का स्कोर 266 नहीं बल्कि 300 के पार होता.

शाहीन अफरीदी के नाम खास उपलब्धि

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इस मैच में एक खास मकाम हासिल किया है. मैच का तीसरा विकेट (हार्दिक पांड्या) लेते ही उन्होंने अंतराष्ट्रीय करियर में अपने 250 विकेट पूरा कर लिए. 24 साल के पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट पूरा करने वाले पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज हैं. ओवर ऑल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले वे पाकिस्तान के 16 वें गेंदबाज हैं.

शाहीन अफरीदी का करियर

23 साल के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. 2018 में अपना करियर शुरु करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक कुल 251 अंतराष्ट्रीय विकेट लिए हैं. उन्होंने 27 टेस्ट में 105 विकेट, 41 वनडे में 82 विकेट तथा 52 टी 20 में 64 विकेट लिए हैं. टेस्ट में 4 बार और वनडे में 2 बार वे 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

Read Also:  IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के छक्के के साथ गूंजी ‘राम सिया राम’ की धुन, Video वायरल