Shaheen Shah Afridi ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का एशिया कप में नया रिकॉर्ड

shaheen shah afridi

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच कैंडी (श्रीलंका) के पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया। पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों – शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), नसीम खान और हारिस रउफ – के सामने भारत के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 48.5 ओवरों में 266 रन पर आल आउट हो गयी। लेकिन भारी बारिश के चलते पाकिस्तान को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं मिला।

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भारत की पारी की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड कर के बड़ा झटका दिया। फिर इस तेईस वर्षीय गेंदबाज़ ने 44वे ओवर खतनाक लग रहे हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेज कर अपना नाम पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में दर्ज़ करवा लिया। पांच गेंद बाद ही अफरीदी ने रविंद्र जडेजा को चलता कर दिया।

भारत के बाकी छ विकेट भी पाकिस्तानी पेसर्स के नाम ही रहे। हारिस रउफ ने श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ईशान किशन को आउट किया जबकि नसीम शाह ने अंतिम तीन बल्लेबाज़ों – शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह – को पवेलियन वापस भेजा। एशिया कप (वनडे) के इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।

shaheen shah afridi naseem khan haris rauf

पंड्या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अफरीदी के 250वे शिकार बने और बाएं हाँथ का बॉलर यह मुकाम 24 साल से पहले हासिल करने वाला सिर्फ तीसरा पाकिस्तानी बना। शाहीन शाह अफरीदी 16वे पाकिस्तानी बॉलर हैं जिन्होंने 250 या उससे विकेट ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।

पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकार यूनिस और स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी अपने 250 अंतर्राष्ट्रीय विकेट 24 साल से पहले लिए थे। विश्व क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर सिर्फ सात गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया हैं।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने 25.5 के औसत से 105 टेस्ट विकेट, 22.5 के औसत से 81 वनडे विकेट, 22.7 के औसत से 64 टी20आई विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ पालेकेले स्टेडियम में अफरीदी ने चार विकेट लिए – रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी के का पहले विकेट ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच थे, 50वां शिकार इंग्लैंड के डेविड विली, 100वां न्यूज़ीलैण्ड के टिम सीफर्ट, 150वां वेस्टइंडीज के नक्रुमाह बोनर, 200वां भी एरोन फिंच और 250वां भारत के पंड्या हैं। इस पाकिस्तानी पेसर ने सबसे ज्यादा बार न्यूज़ीलैण्ड के टॉम लैथम (8 बार) आउट किया है।