IND vs NEP: रोहित शर्मा, शुभमन गिल की शानदार पारी, 10 विकेट से हारी नेपाल

IND vs NEP: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी, 10 विकेट हारी नेपाल

IND vs NEP: भारत ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे. बारिश की वजह से कई बार मैच को रोकना पड़ा जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20.1 ओवर में 147 रन की साझेदारी कर भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी.

रोहित और शुभमन गिल का अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ कोई गलती नहीं की और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. रोहित शर्मा 59 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर 74 रन तो शुभमन गिल 62 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौका लगाकर 67 रन पर नाबाद रहे. नेपाल का कोई भी गेंदबाज इन बल्लेबाजों पर प्रभाव डालने में सफल नहीं रहा.

नेपाल की बेहतरीन बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल क्रिकेट टीम को शुरुआती ओवरों में भारतीय फिल्डरों द्वारा कुछ मौके जरुर मिले लेकिन इसके बाद नेपाल के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का डंटकर मुकाबला करते हुए 230 रन बनाए. सबसे ज्यादा 58 रन विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने बनाए और वे भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. इसके अलावा कुशाल भुर्टेल 38, सोमल कामी 48 और दीपेंद्र सिंह एरी ने 29 रन बनाए.

जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी

नेपाल के बल्लेबाजों पर भारत के तेज गेंदबाजों का कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला लेकिन स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए जबकि रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. 3 विकेट सिराज को भी मिले लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन लुटाए. शमी, पांड्या और शार्दुल को 1-1 विकेट मिले.

Read also:- Video-Gautam Gambhir नए विवाद में फंस गए हैं, जानें मामले की पूरी सच्चाई