Rishabh Pant से एनसीए में मिलने पहुँचा उनका खास दोस्त

Rishabh Pant से एनसीए में मिलने पहुँचा उनका खास दोस्त

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में मौजूद हैं. एनसीए में पंत अपनी फिटनेस और फॉर्म को हासिल करने के लिए विशेषज्ञों की देख रेख में जमकर पसीना बहा रहे हैं. आए दिन एनसीए से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है जिसमें वे अपनी फिटनेस को पाने के लिए मेहनत करते हुए दिखाई देते हैं. पंत से मुलाकात के लिए उनके दोस्त एनसीए में जाते रहते हैं. ऐसे ही उनके एक बेहद करीबी दोस्त ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनसे मुलाकात की है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ऋषभ पंत से मिलने पहुँचा उनका खास दोस्त

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने उनके बेहद करीबी दोस्त पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुँचे थे. पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पंत और पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही IPL में भी एक ही साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. इसलिए दोनों के बीच बेहद खास बांडिंग है. पंत जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं वहीं पृथ्वी शॉ टीम के सलामी बल्लेबाज हैं.

पृथ्वी शॉ भी हैं इंजर्ड

इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन ये भी हो सकता है कि पृथ्वी शॉ भी इंजरी से रिकवर होने के लिए एनसीए पहुँचे हों. बता दें कि कुछ समय पूर्व शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुँचे थे. लिस्ट ए मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और एक दोहरा शतक तथा एक शतक जड़ा लेकिन इसके बाद वे इंजर्ड हो गए जिसकी वजह से उन्हें भारत लौटना पड़ा ऐसे में हो सकता है कि वे बेहतर रिकवरी के लिए एनसीए पहुँचे हों.

पंत और पृथ्वी की समस्या है फिटनेस

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो फिलहाल भयानक दुर्घटना का शिकार होने के बाद काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं लेकिन इंजरी के पहले पंत को भी उनके बढ़ते वजन की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ता था. वहीं पृथ्वी शॉ बेशक अभी सिर्फ 23 साल के हैं लेकिन उनका वजन उम्र के अनुसार बहुत ज्यादा है और उनकी खराब फिटनेस का असर उनकी प्रदर्शन पर भी पड़ता है. फिलहाल पंत के साथ पृथ्वी शॉ भी टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

Read also:- BCCI क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए और 4 लाख टिकट जारी करेगा