Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. चहल को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्हें पहले एशिया कप 2023 की टीम से बाहर किया गया और अब वे वनडे विश्व कप 2023 की टीम इंडिया में भी नहीं हैं. इन बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने की वजह से ये गेंदबाज निराश है और खाली वक्त में अपने भविष्य को लेकर नई योजनाएं बनाने में व्यस्त है. इसी बीच चहल और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है.
इस टीम के लिए खेलेंगे चहल
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने अब इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में केंट की तरफ से खेलने जा रहे हैं. चहल के लिए ये बड़ा मौका होगा और वे काउंटी में बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश सकते हैं. बता दें कि अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी क्रिकेट में अलग अलग टीमों के साथ करार किया है.
Chahal will be playing for Kent in County Cricket. [TOI]
– Welcome to red ball cricket, Yuzi. pic.twitter.com/Ud8ch9mVD4
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2023
अनलकी हैं चहल
युजवेंद्र चहल प्रतिभा और प्रदर्शन के बावजूद उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम इंडिया में भरपूर मौके नहीं मिल रहे हैं. चहल को टी 20 विश्व कप 2022 में टीम में होने के बावजूद एक भी मैच में खेलने को नहीं मिला. इसके बाद उन्हें एशिया कप और विश्व कप की टीम से भी बाहर रखा गया है. हरभजन सिंह ने चहल को विश्व कप में जगह न मिलने पर हैरानी जताई है और इसे चयनकर्ताओं की गलती माना है.
ऐसा रहा है करियर
युजवेंद्र चहल को अबतक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन वनडे और टी 20 में इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है. 72 वनडे मैचों में चहल ने 121 जबकि 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. विश्व कप के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है देखना होगा उस दौरे पर चहल को जगह मिलती है या नहीं.
Read also:- Rishabh Pant से एनसीए में मिलने पहुँचा उनका खास दोस्त