World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे. हाल में इंग्लैंड के साथ संपन्न एशेज टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था. ऐसे में माना जा रहा था कि खराब फॉर्म के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम शामिल कए गए डेविड वार्नर को शायद ही प्लेइंग XI में जगह मिले लेकिन इस धुरंधर ओपनर ने विश्व कप के पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में धुआंधार शतक जड़ दिया है.
खेली आक्रामक शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ट्रेविस हेड के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वार्नर ने 93 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 जोरदार छक्के लगाए. डेविड वार्नर के वनडे करियर का ये 20 वां शतक था.
गिलक्रिस्ट की बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ ही डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 6000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. एक नंबर पर लिजेंड्री विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. गिलक्रिस्ट ने वनडे में 9176 रन बनाए हैं.
डेविड वार्नर का करियर
डेविड वार्नर पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ रहे हैं. वनडे के 144 मैचों की 142 पारियों में 20 शतक जड़ते हुए वार्नर ने 6136 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 179 रन है. 109 टेस्ट में 25 शतक की सहायता से 8487 और 99 टी 20 में 1 शतक और 24 अर्धशतक की सहायता से 2894 रन उनके नाम दर्ज हैं.
Read also:- Shubman Gill ने की बाबर आजम की प्रशंसा, कहा टीम इंडिया पाक पेसर्स की आदी नहीं