ENG vs NZ: 4 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड ने एक समय अपने 5 विकेट 55 और 6 विकेट 103 रन पर खो दिए थे लेकिन इसके बाद लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) और सैम कुर्रन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 226 के स्कोर तक पहुँचा दिया. बता दें कि ये मैच बारिश की वजह से 50 ओवर की जगह 34 ओवर का कर दिया गया है.
शतक से चूके लिविंग्सटन
इंग्लैंड के लिए इस मैच में लियाम लिविंग्सटन एक बार फिर संकटमोचक बनकर उभरे. 7 वें नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे इस खिलाड़ी ने 78 गेंदों में 95 रन की पारी खेली. इसमें 9 चौके और 1 छक्के शामिल रहे. वे 89 पर थे और 2 ओवर का खेल बाकी था. उम्मीद थी कि वे अपना पहला वनडे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ही गेंदे खेली और शतक पूरा नहीं कर सके. ये उनके बड़ा अवसर खोने जैसा था. हालांकि 7 वें विकेट के लिए सैम कुर्रन (42 रन) के साथ 112 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. लिविंग्सटन का वनडे क्रिकेट में ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
अच्छी शुरुआत के बाद फिसली न्यूजीलैंड
पहला वनडे जीतने वाली न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद इस मैच की शुरुआत भी शानदार तरीके से की थी और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को 55 पर 5 विकेट गिराकर मुश्किल में डाल दिया था लेकिन इसके बाद लियाम लिविंग्सटन और सैम कुर्रन ने 112 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया.
100 वें मैच में चमके बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के करियर का ये 100 वां वनडे था. उन्होंने इस पल को अपने लिए यादगार बनाया और 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. 100 मैचों में अब बोल्ट के 190 विकेट हो गए हैं. बोल्ट के अलावा टिम साउदी ने 2, हेनरी और सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए.
Read also:- IND vs PAK Asia Cup: बारिश के कारण मैच बाधित, अब रिज़र्व डे होगा खेल