Shahrukh Khan की ‘जवान’ को Suyash Sharma ने कहा, ‘जब असली तूफान अंदर हो तो…’

suyash sharma jawan shahrukh khan

Shahrukh Khan की फिल्म जवान (Jawan) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा जगत के लिए नए बेचमार्क बना रही है. जवान ने तीन दिन में भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

जहाँ सभी इस फिल्म को भर भरकर प्यार दे रहे हैं वहीँ Shahrukh Khan भी अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं इसके लिए. बॉलीवुड से लेकर पोलिटिकल लीडर्स सभी इस मूवी को देखने जा रहे और इस फिल्म की धुआंधार तारीफ़ कर रहे हैं. ट्विटर पर इसकी बाढ़ सी आ गयी है सभी इस फिल्म के बारे में जबरदस्त रिव्यु दे रहे हैं.

वही कोलकाता राइडर्स में खेलने वाले सुयश शर्मा ने भी इस फिल्म को देखने गए और वहां फँस की  एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया है की , सिनेमाघर के बाहर लम्बी लम्बी लाइन और उसपर तेज़ बारिश ….उसपर सुयश ने लिखा, “जब असली तूफान अंदर लगा हो तो इस तूफान से कोई फर्क नहीं पड़ता है”.

उनके इस ट्वीट पर Shahrukh Khan ने भी जवाब दिया है, “लव यू सुयश, तूफान तो मैदान में तुम भी मचाते हो अपनी स्पिन बॉलिंग से…आपको मैदान पर देखने का इंतज़ार है”.

शाहरुख़ खान  (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। Jawan  बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी शानदार समीक्षा दी है .

ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बनी तो वहीँ रिलीज़ के दूसरे दिन इसने देश में बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया .अब शाहरुख खान और गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकार्ड बना दिया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के दावे के मुताबिक फिल्म निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन देश के भीतर फिर एक बार 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ सिर्फ तीन ही दिन में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली Shahrukh Khan की जवान पहली हिन्दी फिल्म बन गई है.