Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के लिए विश्व कप 2019 की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स को क्यों संन्यास तुड़वाकर टीम में शामिल किया इसकी वजह इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दे दिया है. बेन स्टोक्स ने इस मैच में ऐसी अद्भुत पारी खेली की वे वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.
दोहरे शतक से चूके
13 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो परिस्थिति आसान न थी लेकिन स्टोक्स जैसे मुश्किल परिस्थितियां कुछ ज्यादा ही पंसद हैं. इस खिलाड़ी ने 124 गेंदों में 9 छक्के और 15 चौके लगाते हुए 182 रनों की धुआंधार, आकर्षक और यादगार पारी खेली. वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लिए ये सबसे बड़ी पारी है. स्टोक्स अपना दोहरा शतक जरुर पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी इस पारी ने मैच में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत कर दी है.
मलान भी शतक से चूके
बेन स्टोक्स जहां दोहरे शतक से चूके वहीं डेविड मलान अपने शतक से चूक गए. ओपनिंग करने उतरे मलान ने 95 गेंदों पर 96 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 1 छ्क्का लगाया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए स्टोक्स के साथ 199 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा सिर्फ जोस बटलर ने 38 रन बनाए.
11 गेंद पहले सिमटी इंग्लैंड
बेन स्टोक्स और डेविड मलान की जोरदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 48.1 ओवर में 368 रन बनाए. अगर अन्य बल्लेबाज चले होत और आखिरी 4 विकेट सिर्फ 8 रन के भितर नहीं गिरे होते तो इंग्लैंड का स्कोर 400 के आसपास होता. हालांकि ये स्कोर भी न्यूजीलैंड के लिए बेहद मुश्किल है. कीवी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे उन्होंने 9.1 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके. बेंजामिन लिस्टर को 3 विकेट मिले. 9 ओवर में 80 रन देकर ल्यूक फर्ग्यूसन सबसे महंगे गेंदबाज रहे.
Read also:- वकार यूनुस की भविष्यवाणी, ‘Virat Kohli कहाँ और तेंदुलकर का रिकॉर्ड…’