भारत ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 सुपर फोर चरण में रौंद कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रिकॉर्ड 228 रनों से पाकिस्तान को हारने के बाद टीम इंडिया न सिर्फ एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार बन गयी है और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से कुछ दिन पहले अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पर बढ़त भी बना ली है। इस जीत से ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस में ख़ुशी की लहार दौड़ रही बल्कि अफ़ग़ानिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वाज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi), जो टीम इंडिया और विराट कोहली की बड़ी प्रशंशक हैं, ने भी टीम पाकिस्तान पर एक बड़ा तंज़ कसा है।
वाज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर एक विशेष पोस्ट किया है। इस पोस्ट में इस ख़ूबसूरत अफगानी ने टीम इंडिया की प्रशंसा भी की और साथ में यह उम्मीद भी जताई की उनकी टीम भी पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में एक शानदार जीत दर्ज़ करेगी।
“चेन्नई में जब दोनों टीमों के बीच मैच हो तब इसी अंदाज़ में अफ़ग़ानिस्तान टीम द्वारा पाकिस्तान को कुचलने का इंतज़ार नहीं कर सकती,” वाज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi) ने एक्स पर लिखा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक एक्स पोस्ट के माध्यम से भारत को पाकिस्तान पर 228 रन की शानदार जीत पर बधाई दी थी और वाज़मा अयूबी ने उसकी के जवाब में यह लिखा। उन्होंने अपने पोस्ट में अफ़ग़ानिस्तान टीम के स्टार लेग स्पिनर और बल्लेबाज़ रशीद खान को भी टैग किया जो वर्ल्ड कप के दौरान एक बड़े आकर्षण रहेंगे।
Can’t wait for @ACBofficials to crush 🇵🇰 in same style in #Chennai at the #CWC2023 when #AfghanAtalan faces @TheRealPCB.@rashidkhan_19 🇦🇫 https://t.co/CqUGEPUiSX
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) September 11, 2023
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान 11 अक्टूबर को होगा और तीन दिन बाद (14 अक्टूबर) टीम इंडिया पाकिस्तान से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।
वाज़मा अयूबी (Wazhma Ayoubi) क्रिकेट की कट्टर फैन है और उनके सोशल मीडिया पर अग़निस्तान और टीम इंडिया की प्रशंसा में पोस्ट भरे पड़े है। अफ़ग़ानिस्तान की 28 वर्षीय वाज़मा अयूबी कई सालों से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रह रही हैं।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अफ़ग़ानिस्तान ने बुधवार (13 सितम्बर) को वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी १५ सदस्यीय टीम और साथ में तीन रिज़र्व खिलाड़ियों की घोषणा।
अफगानिस्तान World Cup टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान , नवीन-उल-हक।
रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक।