फूटी किस्मत, 2019 विश्व कप का कप्तान विश्व कप 2023 में बना रिजर्व खिलाड़ी

फूटी किस्मत, 2019 विश्व कप का कप्तान विश्व कप 2023 में बना रिजर्व खिलाड़ी

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से 2023 से भारत में हो रही है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और अधिकांश ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. ये विश्व कप एक खिलाड़ी के लिए काफी निराशाजनक रहा है क्योंकि इंग्लैंड में 2019 में खेले गए विश्व कप में वो अपनी टीम का कप्तान था जबकि भारत में हो रहे विश्व कप में उसे टीम में ही जगह नहीं मिल पाई है. उसे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

फूटी इस खिलाड़ी की किस्मत

Gulbadin Naib
Gulbadin Naib

अर्श से फर्श पर पहुँचना. इसे इस समय गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) से ज्यादा कौन महसूस कर सकता है. जी हां…2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के कप्तान रहे गुलबदीन नईब को अफगानिस्तान टीम की विश्व कप 2023 के स्कवॉड के जगह नहीं मिली है. एशिया कप की टीम में तो वे शामिल थे लेकिन विश्व कप 2023 में उन्हें मुख्य टीम में जगह न देकर रिजर्व खिलाड़ी के रुप में रखा गया है. बता दें कि एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विश्व कप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है.

बैटिंग ऑलराउंडर हैं गुलबदीन नईब

गुलबदीन नईब एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 79 वनडे मैचों में 1207 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टॉप स्कोर 82 रन है. इसके अलावा उन्होंने 72 विकेट भी झटके हैं जिसमें 4 बार 3 तथा 1 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 43 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा 57 टी 20 में 615 रन और 22 विकेट उन्होंने लिए. अगर वे अफगान टीम में होते तो निचले क्रम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे सकते थे.

विश्व कप के लिए अफगान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक.

रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक

Read also:-  टीम इंडिया की World Cup 2023 में कमजोर कड़ी बताई अनिल कुंबले ने