IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर होगा ये खतरनाक बल्लेबाज?

IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर होगा ये खतरनाक बल्लेबाज?

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को 15 सितंबर को एशिया कप सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है लेकिन टीम इंडिया की कोशिश बांग्लादेश पर भी बड़ी जीत दर्ज करने की होगी ताकि फाइनल में विजेता के रुप में बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरा जाए. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बड़ा परिवर्तन हो सकता है.

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. दरअसल, पाकिस्तान वाले मैच से पहले इंजरी की वजह से प्लेइंग XI से बाहर हुए श्रेयस अय्यर फिट हो चुके हैं और बांग्लादेश के साथ मैच के पहले अभ्यास सत्र में उन्हें अभ्यास करते हुए देखा गया है. अगर श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI में कप्तान रोहित शर्मा मौका देते हैं तो फिर ईशान किशन को बाहर होना होगा. हालांकि ये बेहद मुश्किल फैसला हो सकता है.

फॉर्म में हैं ईशान

ईशान किशन को बाहर करना वैसे बेहद मुश्किल है. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में और श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम को संभाला था और एक बेहतरीन स्कोर तक टीम को पहुँचाने में मदद की थी. पाकिस्तान के खिलाफ 82 जबकि श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 33 रन बनाए थे.

विकेटकीपिंग कौन करेगा?

एक सवाल आपके मन में होगा कि अग ईशान किशन टीम में नहीं होंगे तो विकेटकीपिंग कौन करेगा. इस सवाल को भारतीय टीम पहले ही हल कर चुकी है. केएल राहुल ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन के टीम में होने के बावजूद विकेटकीपिंग की थी. टीम इंडिया का ये निर्णय भी इस संदेह को बढ़ाता है कि अगर श्रेयस अय्यर फिट हुए और टीम में आए तो फिर शानदार प्रदर्शन के बाद भी ईशान किशन प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि ईशान किशन को पहले भी वनडे में दोहरे शतक लगाने के बावजूद भी प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था.

Read also:- Rohit Sharma के हिटमैन बनने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ: गौतम गंभीर